अमेठी में सभी मोबाइल टावरों के कनेक्शन काटने की तैयारी में बिजली विभाग, जानिए वजह

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 05:22 PM (IST)

अमेठी: कांग्रेस के संसदीय क्षेत्र अमेठी में बिजली विभाग सभी मोबाइल टावरों के कनेक्शन काटने की तैयारी में है। बिजली बिल का भुगतान समय से न करने के चलते यह कदम उठाया जा रहा है।

विद्युत वितरण खंड द्वितीय अमेठी क्षेत्र में दस किलो वाट के कुल 42 कनेक्शन बांटे गए हैं। इसमें 35 कनेक्शन मोबाइल टावरों के शामिल है। सभी मोबाइल टावरों का बिजली बिल भुगतान समय से नहीं हो रहा है, जिससे लाखों रुपये विभाग का बकाया रहता है। ऐसे में बिजली विभाग मोबाइल टावरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।

अधिशाषी अभियंता ने बताया कि उच्चाधिकारियों का सख्त निर्देश है कि मोबाइल टावरों का पैसा समय से भुगतान न होने की स्थिति में उनका कनेक्शन काट दिया जाए। कनेक्शन काटने के बाद भी अगर कोई बिना भुगतान के बिजली का उपयोग करे तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए।
 

Deepika Rajput