बिजली विभाग ने भेजा 23 करोड़ 71 लाख का बिल, परेशान उपभोक्ता लगा रहा दफतरों के चक्कर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 12:15 PM (IST)

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। जहां बिजली विभाग ने एक साल तक उपभोक्ता को बिल नहीं भेजा और जब उपभोक्ता ने दफतर पहुंचकर बिल निकलवाया तो उसके होश उड़ गए। बिजली विभाग ने उसका 23 करोड़ 71 लाख का बिल बना दिया है। उपभोक्ता इतनी बड़ा बिल देखकर परेशान है और इसको सही करवाने के लिए अफसरों के चक्कर काट रहा है।

मामला कन्नौज जिले के सदर कोतवाली इलाके का कोतवाली रोड का है। यहां के निवासी अब्दुल वाजिद को इसी हफ्ते बिजली विभाग की तरफ से बिजली का बिल मिला। बिजली विभाग ने उन्हें 1000-2000 नहीं बल्कि 23 करोड़ 71 लाख का बिल भेज दिया। बिजली विभाग की इस मनमानी के शिकार अब्दुल वाजिद का कहना है कि बिजली विभाग मनमाने तरीके से बिल भेजता है और फिर सेटलमेंट के नाम पर जमकर वसूली करता है।

वहीं इस मामले में कन्नौज के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। आखिर बिजली विभाग ने उपभोक्ता को कैसे 23 करोड़ 71 लाख का बिल भेज दिया, यह जांच का विषय है। मामले की सही जांच कराई जाएगी। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Anil Kapoor