भूख हड़ताल पर बैठे बिजली कर्मचारी, मांगे पूरी ना होने पर प्रदर्शन उग्र करने की दी चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 12:14 PM (IST)

इलाहाबादः इलाहाबाद में अपनी 13 सूत्रीय मांग को लेकर पावर कॉर्पोरेशन के अवर अभियंता, जेई समेत कई कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि प्राइवेट लोगों की भर्ती कर सरकार धन उगाही का काम कर रही है । उधर, बिजली कर्मचारियों के हड़ताल पर बैठने से शहर के चार उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति कई घंटों तक बंद रही।

भूख हड़ताल पर बैठे बिजली कर्मचारियों का कहना है कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाल हो समेत 13 सूत्रीय मांग सरकार से की गई है। उनका कहना है कि 4600 रुपए का ग्रेड पे 2006 से मिलना चाहिए, लेकिन 2010 से दिया जा रहा है। यहां तक कि एरियल तक नहीं मिला है।

वहीं न्यू पेंशन स्कीम को लेकर सरकारी कर्मचारी भड़के हुए हैं। उन्होंने कहा कि असुरक्षित भविष्य और सरकार की धोखेबाजी ने आग में घी का काम किया है। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती तो वह 26 और 27 तारीख को 2 दिनों तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे और अगर फिर भी मांग पूरी नहीं हुई तो उनका प्रदर्शन और भी उग्र हो जाएगा। 
 

Ruby