बस्ती मंडल में 10 हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों की कटेगी बिजली

punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 12:56 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती मण्डल में बिजली विभाग ने बिल नहीं चुका रहे कनेक्शनधारकों में से 10 हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा।

विभाग के सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि घाटे में चल रहे उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने बिजली बिल के बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर ली है। इस सूची में 10 हजार से अधिक के बकायेदारों का नाम भी शामिल है। इनका बिल समय से जमा ना होने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए बिजली विभाग मंडल के बस्ती,सिद्धार्थनगर तथा संतकबीरनगर जिलों में युद्धस्तर पर काम करेगा। उन्होंने बताया कि बकायेदारों को नोटिस दिया जा रहा है। बिजली का कनेक्शन कटने के बाद बिल जमा होने पर ही उपभोक्ता का दोबारा कनेक्शन जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कनैक्शन कटने के बाद अवैध ढंग से किसी भी कनेक्शन धारक द्वारा बिजली सप्लाई कराई गई तो उसके विरुद्ध कानूनी कारर्वाई भी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static