दूल्हे की तरह सजाए गए दुधवा पार्क के हाथी, फिर दावत में खूब खाए गन्ने

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 11:04 AM (IST)

लखीमपुर खीरीः लखीमपुर खीरी में दुधवा नेशनल पार्क के हाथियों के लिए पार्क प्रशासन ने दावत का इंतजाम किया। इसमें दुधवा के पर्यटन और मॉनिटरिंग के काम में लगे दो दर्जन से ज्यादा हाथी शामिल हुए। सभी ने छक कर दावत का मजा लिया।
PunjabKesari
मंगलवार को दुधवा नेशनल पार्क के हाथियों का दिन बेहद खास रहा। पार्क के सभी हाथी बतौर मेहमान दावत में शामिल होने के लिए पहुंचे। पार्टी में शामिल होने के लिए इन्हें पहले नहला धुलाकर दूल्हे की तरह सजाया गया। बाद में बाड़ों से निकालकर दावत की जगह पहुंचाया गया। यहां इन्हें वो प्यार मिला जो अभी तक नहीं मिला था। दावत में इंसानों की तरह हाथियों की पसंदीदा चीजों का ख्याल रखा गया।
PunjabKesari
उन्हें खाने के लिए बाजरा, चारा, रोटी, मीठे में गन्ना पके हुए कटहल सहित लजीज व्यंजन दिए गए। जिसे हाथियों ने चाव से खाया। हाथियों की इस दावत पर पार्क प्रशासन ने संतोष व्यक्त किया। बता दें कि, इन 25 हाथियों से पर्यटन और मॉनिटरिंग का काम लिया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static