शर्मसार: महिला के शव को ई-रिक्शे में लादकर 15 किलोमीटर तक ले गई पुलिस

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 07:01 PM (IST)

हमीरपुर: लॉकडाउन-5 के बीच ज़िले से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने महिला के शव को ई रिक्शे में लाद कर 15 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय के मर्चरी हाउस तक ले गयी। ई रिक्शे में महिला का शव पैर दान में रखा हुआ था और उसका सिर और पैर बाहर लटक रहे थे। इतना ही नहीं महिला के शव के दोनों तरफ पुलिस वाले जूते पहने बैठे थे।

बता दें कि एक दिन पूर्व सुमेरपुर कस्बे में एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद परिजनों ने थाने पर सूचना दी तो आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। फिर क्या था पुलिस ने ई रिक्शा पर महिला के शव को लाद कर 15 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय के मर्चरी तक ले गई। इस दौरान शव के पैर एक तरफ तो सिर दूसरी तरफ लटक रहे थे। इतना ही नहीं पुलिस और परिजन भी शव के पास सवार थे।

वहीं शव वाहन की जगह ई रिक्शे पर शव ले जाने पर ज़िले के सीएमओ आर. के. सचान ने बताया कि शव वाहन सिर्फ अस्पताल में मृत्यु होने पर शव को घर तक ले जाने के लिये ही दिया जाता है। कहीं और मृत्यु होने पर शव को मर्चरी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है।
 

Edited By

Umakant yadav