अखिलेश यादव के चार्टर प्लेन की देहरादून एयरपोर्ट पर हुई Emergency Landing, शादी समारोह में शामिल होने गए थे उत्तराखंड

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 04:09 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के (Akhilesh Yadav) के चार्टर प्लेन की देहरादून एयरपोर्ट पर (Charter Plane) इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी। जिसकी वजह मौसम का अचानक खराब होना बताया जा रहा है। अखिलेश यादव उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी (Rajendra Chowdhary) भी थे।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...
- Dhirendra Shastri: विवादों के बीच बागेश्वर धाम सरकार की बढ़ी लोकप्रियता, अब प्रयागराज में सज सकता है दरबार
मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करती है सपा, स्वामी प्रसाद मौर्य की सपा में कोई हैसियत नहीं- केशव प्रसाद मौर्य


'Jollygrant Airport' पर हुई चार्टर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

अखिलेश यादव अपने चार्टर प्लेन में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के उत्तराखंड पहुंचे थे। जहां के पंतनगर से उन्होंने लखनऊ के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन रास्ते में मौसम खराब होने की वजह से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चार्टर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...
गाजीपुर: विमान हादसे में मारे गए युवकों का गंगा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, जिला प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में हिंदू महासभा, लखनऊ में किया प्रदर्शन

गंगा किनारे आरती करने के बाद अखिलेश लखनऊ के लिए हुए रवाना
वहीं, अचानक जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में आला अधिकारी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद अखिलेश यादव को भारी सुरक्षा के बीच एक होटल ले जाया गया। जहां अखिलेश ने रात बिताई। इसी कड़ी में बीते सोमवार सुबह मौसम ठीक होते ही अखिलेश यादव ने चार्टर प्लेन से लखनऊ के लिए उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने सुबह गंगा किनारे आरती की और कई लोगों से बातचीत भी की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static