पुरानी पेंशन बहाली की मांग से घबराई सरकार, डिप्टी सीएम ने बुलाई आपात बैठक

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 02:48 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। मांग को लेकर जिस तरह अधिकारी-कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार इससे घबराती हुई नजर आ रही है। जिसके चलते डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विधान भवन में आपात बैठक बुलाई है। 

इस दौरान बैठक में मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति मुकुल सिंघल, लखनऊ के डीएम कौशन राज शर्मा, वन विभाग के अफसर भी बैठक में शामिल हुए हैं। वहीं आंदोलन कर्मचारी नेताओं को भी इस बैठक में शामिल किया गया। 
बता दें कि प्रर्दशन कर रहे कर्मचारियों ने विधानसभा का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें न मानी गई तो सरकार परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

Tamanna Bhardwaj