धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला की भावुक अपील, कहा- आपके नेता को सहानुभूति की जरूरत...

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 12:11 PM (IST)

लखनऊ, Dhananjay Singh: जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह को कोर्ट ने अपहरण और रंगदारी मामले में 7 साल की सजा सुनाई है। ऐसे में धनंजय सिंह की पत्नी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी ने समर्थकों से संयम और धैर्य बनाए रखने के लिए बुधवार रात एक्स पर कार्यकर्ताओं से भावुक अपील की है। श्रीकला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके नेता को आपकी सहानुभूति की जरूरत है।

'आप सभी से एक अपील... 
श्रीकला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, 'आप सभी से एक अपील... हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं लेकिन, फैसला न्यायपालिका ने दिया है जिसका हमें सम्मान करना चाहिए। साथ ही साथ अपने नेता श्री धनंजय जी का अनुसरण करते हुए किसी भी नेता अथवा दल के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपके नेता के व्यक्तित्व पर दुष्प्रभाव पड़ेगा।'

 

आपके नेता ने बड़ी शुचिता की राजनीति की है- धनंजय की पत्नी
जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा, ‘आपके नेता ने बड़ी शुचिता की राजनीति की है। कभी किसी भी दल अथवा नेता के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। कृपया आप भी संयम बनाएं। धैर्य से काम लें। आपके नेता को आपके सहानुभूति की जरूरत है। उम्मीद करती हूं कि आप मेरी बातों पर अमल करेंगे।’

धनंजय सिंह को 7 साल की सजा 
बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को कोर्ट ने अपहरण और रंगदारी मामले में 7 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इसके बाद कोर्ट ने धनंजय सिंह को जेल भेज दिया।


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj