UP: बांदा के कोविड-19 पृथक-वास केंद्र में तैनात कर्मचारी की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 12:36 PM (IST)

बांदा: बांदा जिले के अतर्रा कस्बे में कोविड-19 के पृथक-वास केंद्र में तैनात सिंचाई विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गयी है। अतर्रा के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) जे.पी. यादव ने बुधवार को बताया कि अतर्रा कस्बे में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रवासी मजदूरों के लिए बने कोविड-19 पृथक-वास केंद्र में तैनात सिंचाई विभाग के कर्मचारी (सींचपाल) अशोक कुमार (40) की मंगलवार को जिला अस्पताल से इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि तबियत बिगड़ने पर कर्मचारी को शनिवार को उसके परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सन्तोष कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। उसकी रिपोर्ट के अध्ययन के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। वहीं, अशोक कुमार के ससुर राजेश वर्मा ने बुधवार को बताया कि खांसी, जुकाम और मामूली बुखार की शिकायत पर उन्हें शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन, यहां राहत न मिलने पर कानपुर के लिए रेफर किया गया और वहां ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी है।

Ajay kumar