पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2017 - 12:14 PM (IST)

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। वहीं उसका साथी भागने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस ने बदमाश से बाइक व पिस्टल बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक जिले की पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश बाइक से किसी घटना को अंजाम देने जा रहे है। इस सूचना पर जीयनपुर कोतवाली की पुलिस ने जब उन्हें रूकने की कोशिश की तो वह वहां से भाग निकले। तभी बिलरियागंज में पुलिस ने घोराबंदी कर रोकना चाहा तो बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। 

इस मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगी जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस अधीक्षक अजय सहानी ने बताया कि घायल बदमाश मोहन पासी जिले के बदरद थाना क्षेत्र के परसौली गांव का निवासी है। वह जनपद के साथ ही कई जनपदों में लूट की घटना को अंजाम देता था। उन्होंने बताया कि इसके उपर 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसका साथी मोनू गुप्ता जो फरार हुआ है। उसकी तलाश में पुलिस लगी हुई हैं।