बलरामपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दबोचा गया 50 हजार का इनामी

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 11:35 AM (IST)

बलरामपुरः उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने 50 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश सहित एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बारे में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए कोतवाली देहात क्षेत्र के लुचुइया गांव के पास सरयू नहर पर बने पुल के पास मौजूद हैं। सूचना के आधार पर कोतवाली उतरौला, क्राइम ब्रांच और कोतवाली देहात पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की।

इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं जवाबी कार्रवाई में इनामी बदमाश धर्मेंद्र सिंह घायल हो गया तो वहीं उसका साथी भागने में कामयाब रहा। मुठभेड़ की सूचना पाकर पुलिस महकमे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पकड़े गए बदमाश के ऊपर गोंडा, वजीरगंज, बहराइच और लखनऊ सहित कई जिलों में मुकदमा दर्ज है। इसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। 

Tamanna Bhardwaj