बुलंदशहर में मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 12:06 PM (IST)

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

जहांगीराबाद थाने की पुलिस वांछित अपराधियों की घरपकड़ के लिए अमरगढ़ रोड पर चैकिंग अभियान में जुटी हुई थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए। मोटरसाइकिल सवार को रोकने का इशारा करने पर वह भागने लगे। पुलिस द्वारा घेराबंदी करने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा चलाई एक गोली बदमाश के पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया। फिर टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में घायल ने अपना नाम गोविंद उर्फ गोलू शर्मा बताया। पुलिस ने इसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल व 315 बोर तमंचा बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घायल को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ गाजियाबाद व बुलंदशहर के विभिन्न थानों में लूट डकैती जैसे गंभीर अपराधों में 10 से अघिक मुकदमें पंजीकृत हैं। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।

Deepika Rajput