पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी घायल

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 01:14 PM (IST)

बुलंदशहर: लॉकडाउन में जनपद पुलिस जहां एक तरफ जनता की सेवा मेें लगी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ अपराधियों पर लगाम लगा रही है। जनपद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 25 हजार का इनामी बदमाश जनपद में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।  इस पर पुलिस ने घेरा बंदी शुरू कर दी।  पुलिस से घिरा देख बाइक सवार दो बदमाशों ने टीम पर हमला बोल दिया। इस पर पुलिस टीम ने जबावी कार्रवाई की जिसमें एक आरोपी घायल हो गया । घायल युवक की पहचान नदीम के रूप में हुई।

SSP संतोष कुमार सिंह के मुताबिक घायल आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुआ इनामी, शातिर किस्म अपराधी है। इसके ऊपर लूट, हत्या, गोकशी जैसे लगभग 1 दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं।

उन्होंने कहा कि आरोपी के पास से बाइक, तमंचा, कारतूस और मोबाइल बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। विधिक कार्रवाई कर के जेल भेज दिया जाएगा। 

Edited By

Ramkesh