पेट्रोल पंप से नगदी लूटकर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से एक की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 12:50 PM (IST)

बागपत: जिले के छपरौली थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप से नगदी लूटकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की जंगल में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बुधवार देर रात छपरौली थाना क्षेत्र के कुरड़ी गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप से बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर हजारों रुपये की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में अभियान चलाया और इस दौरान पास के एक जंगल में बदमाशों की घेराबंदी कर ली। उन्होंने बताया कि घिरने पर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी जिसमें एक सिपाही राहुल हाथ में गोली लगने से घायल हो गया।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में गाजियाबाद के लोनी में रहने वाला ललित कुमार नाम का एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसके दो साथी सचिन व अजय अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से एक पिस्टल, एक तमंचा, बाइक और लूटी गई रकम बरामद कर ली है। एसपी ने बताया कि घायल सिपाही और बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान घायल बदमाश ने दम तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static