खात्मे की कगार पर SP की आंतरिक कलह, चाचा शिवपाल को बड़ा पद दे सकते हैं अखिलेश

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 10:22 AM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी में लंबे समय से चली आ रही आंतरिक कलह अब खात्मे की कगार पर है। शिवपाल यादव एक बार फिर सपा में बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक शिवपाल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जा सकते हैं।

जैसे-जैसे 2019 के लोकसभा चुनाव पास आ रहे हैं, वैसे-वैसे अखिलेश पार्टी को मजबूत करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। अखिलेश परिवार के विवाद को भी खत्म करने में लगे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक समय चाचा शिवपाल सिंह को पार्टी में हाशिए पर करने वाले अखिलेश अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने जा रहे हैं। सपा सूत्रों की मानें तो बहुत जल्द अखिलेश खुद इस बात का ऐलान कर सकते हैं।

बता दें कि, शिवपाल यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव के समय अखिलेश के कांग्रेस के साथ गठबंधन के फैसले का सार्वजनिक तौर पर विरोध किया था। इस दौरान मुलायम सिंह ने भी शिवपाल का साथ दिया था। इसके बाद शिवपाल पार्टी से दरकिनार कर दिए गए और उन्हें सभी पदों से हटा दिया गया। 

Deepika Rajput