रास्ते में टॉयलेट करना युवक को पड़ा भारी, दबंगों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 04:03 PM (IST)

बहराइच: थाना रिसिया के खैरी दिकोली गांव में रास्ते में पेशाब करने के मामूली विवाद को लेकर एक युवक की पीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इस मामले में तीन हत्यारोपियों को हिरासत में लिया है।

PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने सोमवार को बताया कि खैरी दिकोली के निवासी चिंताराम ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका भतीजा सुहेल (23) रविवार रात घर के सामने रास्ते पर पेशाब कर रहा था। इस पर आपत्ति करते हुए पड़ोस के राम मूरत, आत्माराम, रामपाल, सनेही और मनजीत ने उसके साथ मार-पीट की। गंभीर रूप से घायल सुहेल ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

PunjabKesari
एसपी ने बताया कि मृतक के चाचा चिंताराम की तहरीर पर थाना रिसिया में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी राममूरत, सनेही तथा मनजीत को हिरासत में लिया गया है। शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

Recommended News

static