पौष पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर भारी वाहनों का प्रवेश बंद, अन्य के मार्ग में परिवर्तन

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 10:38 AM (IST)

प्रयागराजः दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुंभ मेले में पौष पूर्णिमा स्नान को ध्यान में रखते हुए यातायात योजना के तहत भारी वाहनों के प्रवेश को बंद करते हुए अन्य छोटे वाहनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। पुलिस अधीक्षक (यातायात) कुलदीप सिंह ने बताया कि सुबह 5 बजे से ही जिले में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इसके साथ हाईवे पर भी इनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह व्यवस्था पौष पूर्णिमा स्नान सोमवार सुबह से 22 जनवरी की रात 11 बजे तक लागू रहेगी।

उन्होंने बताया कि जौनपुर से आने वाले छोटे वाहन गारापुर तिराहा, बड़ी चीनी मिल, समयामाई मंदिर के पास पार्क होंगे। बड़े वाहन प्रयाग ढ़ावा, हरिनाथ पार्किंग में खडे होंगे। वाराणसी मार्ग से आने वाले छोटे वाहन एचआरआई छतनाग और पटेल बाग में पार्क किए जाएंगे। बड़े वाहन कान्हा मोटर पार्किंग स्थल, सरस्वती द्वार पर बनी पार्किंग में खड़े करने होंगे। मिलापुर रोड से आने वाले छोटे वाहन उपरहार, लघु उद्योग पार्किंग में खड़े होंगे जबकि बड़े वाहन सरस्वती हाईटेक सिटी में पार्क होंगे। रींवा मार्ग से आने वाले छोटे वाहन इंदरपुर,एग्रीकल्चर कृषि भूूमि में पार्क कराए जाएंगे और बड़े वाहन धनुहा और एफसीआई पार्किंग स्थल पर खड़े होंगे। कानपुर मार्ग से आने वाले छोटे वाहन प्लाट नंबर 17, पीपीापुल कार्यशाला, गल्ला मंडी दारागंज, केपी कॉलेज और बड़े वाहन नेहरू पार्क सैन्य भूमि, सूबेदारगंज सैन्य भूमि में खड़े होंगे। 

उन्होंने बताया कि पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं और शहरी लोगों की सुविधा को भी ध्यान में रखा गया है। कुछ मार्गों को छोड़कर बाकी रास्तों पर कार, मोटरसाइकिल और टैम्पो का आवागमन शुरू रहेगा। यूपी 70 नंबर वाले वाहन को कहीं नहीं रोका जाएगा। मेला क्षेत्र में कल्पवासियों के वाहनों को नहीं रोका जाएगा। सोमवार को पौष पूर्णिमा स्नान होने के कारण उनके वाहनों को मेले में आए श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुसार प्रवेश मिलेगा। 

Deepika Rajput