फरार IPS मणिलाल पाटीदार की बढ़ी मुश्किलें, संपत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 11:28 AM (IST)

लखनऊः भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किए गए महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार की मुश्किलें बढ़ गई है। योगी सरकार मणिलाल पाटीदार की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। इस कार्रवाई करने के पीछे वजह ये है कि मणिलाल पाटीदार एसआईटी के सामने हाज़िर नहीं हुए हैं। जिसके चलते अब पुलिस अब पुलिस पाटीदार के खिलाफ एनबीडब्ल्यू लेकर कुर्की की तैयारी करेगी। साथ ही पाटीदार की संपत्तियों का पता लगाने में पुलिस जुटी है।

गौरतलब है कि एक ठेकेदार इंद्र कांत तिवारी ने एसपी महोबा पर छह लाख रूपये रंगदारी मागने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। ठेकेदार शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और एसपी द्वारा उसे ही परेशान किया जाने लगा। एक दिन ठेकेदार इंद्र कांत तिवारी की लाश कार में मिली और सिर में गोली लगी थी। जिसको लेकर क्षेत्र में बवाल भी हुआ था। हत्या के आरोप में महोबा कोतवाली में 10 सितम्बर 20 को एफ आई आर दर्ज करायी गयी। मामले की जांच एसआईटी ने की। जांच में हत्या के बजाय अपने हाथ से गोली मार कर आत्महत्या का केस पाया गया। भ्रष्टाचार के आरोप में एसपी को निलंबित कर दिया गया है। मामले में विभागीय जांच चल रही है। एसपी ने आपराधिक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण ली थी। लेकिन कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए याचिका खारिज कर दी है।


 

Tamanna Bhardwaj