यूपी: दर्दनाक हादसे के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में ARTO समते 3 अधिकारियों पर गिरी गाज

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2017 - 10:47 AM (IST)

एटा: उत्तर प्रदेश सरकार ने एटा में कल हुए स्कूल बस हादसे को गंभीरता से लेते हुए जिले के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) समेत 3 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

एआरटीओ समेत 3 निलंबित
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आर के वर्मा ने यहां बताया कि बगैर मान्यता के स्कूल संचालित होने पर अलीगंज के ब्लाक समन्वयक अशोक शाक्य और सत्य प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके पहले राज्य के परिवहन आयुक्त के रविन्द्र नायक की संस्तुति पर एआरटीओ जे पी गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है।

दर्दनाक हादसे में 12 बच्चों सहित 13 की मौत
गौरतलब है कि एटा जिले के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र में कल सुबह हुए भीषण स्कूल बस हादसे में 12 बच्चों समेत 13 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 40 बच्चे घायल हो गए थे।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें