एटा के शहीद जवान की विधवा पत्नी ने दिया बेटे को जन्म, कहा- ये लेगा पापा की शहादत का बदला

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 11:54 AM (IST)

एटाः 5 दिसंबर 2018 को जम्मु-कश्मीर में पाकिस्तानी सेना के हमले में एटा के रहने वाले राजेश यादव शहीद हो गए थे। वहीं मंगलवार शाम को शहीद की विधवा पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद शहीद की पत्नी ने कहा कि वह अपने बेटे को सेना में भेजेगी, क्योंकि उसे अपने पिता की शहादत का बदला लेना है।

बता दें कि शहीद राजेश यादव एटा के जलेसर क्षेत्र के गांव रेजुआ के रहने वाले हैं। राजेश अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। जिस वक्त को दुश्मनों से लोहा लेते शहीद हो गए, उस वक्त उनकी पत्नी गर्भवती थीं। पति की शहादत के बाद रीना ने एक सुंदर और स्वस्थ बालक को जन्म दिया है।

वहीं शहीद की मां रामवती ने कहा कि मेरे लिए तो नाती बेटे से भी दुलारा है। दुसरी तरफ पिता का कहा कि नाती के रूप में उनका बेटा आ गया है। इतना ही नहीं शहीद का पूरा परिवार उनकी शहादत पर गर्व करता है।




 

Tamanna Bhardwaj