पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुआ एटा का लाल, CM ने किया 25 लाख रुपए की सहायता का एेलान

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 01:18 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएसएफ के शहीद सब इंसपेक्टर रजनीश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। एटा जिले के गांव सदियांपुर निवासी रजनीश (28) मंगलवार रात जम्मू के सांबा सेक्टर में पाक गोलाबारी में शहीद हो गए। वह बीएसएफ में एसआई के पद पर तैनात थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग छमपाल पोस्ट रामगढ़ जम्मू में थी।

शहीद रजनीश कुमार का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके गांव पहुंचा। शहीद बीएसएफ जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले इस वीर सपूत को हमेशा याद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की ओर से परिजन को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

Anil Kapoor