एटाः कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे शहर को कराया जा रहा सैनिटाइज

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 01:12 PM (IST)

एटाः एटा में जिला प्रशासन की टीम द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे शहर को सैनिटाइज कराया जा रहा है। डीएम और एसएसपी ने अपनी मौजूदगी में फायर बिग्रेड की गाड़ियों से जिला अस्पताल सहित मुख्य स्थलों को सैनिटाइज कराया। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एटा जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ बचाव में जुटा हुआ है, हालांकि कोरोना वायरस का पॉजिटिव कोई मामला जनपद में नहीं आया है।

एहतियात के तौर पर जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से पूरे शहर में सैनिटाइजिंग करा रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सके। डीएम सुखलाल भारती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह और सीएमओ ने फायर बिग्रेड की गाड़ियों से जिला अस्पताल को सैनिटाइज कराया। वहीं पूरे शहर को एहतियात के तौर पर सैनिटाइज कराने का अभियान लगातार जारी रहेगा।

डीएम एटा सुखलाल भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके चलते पूरे शहर को सैनिटाइज कराने का कार्य कराया जा रहा है। एसएसपी ने भी कोरोना बचाव को लेकर चलाई जा रही मुहिम की जानकारी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static