एटा: मटर की बुवाई करने जा रहे किसान पर आवारा सांड ने किया हमला, मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 02:02 PM (IST)

एटा: जिले के पिलुआ क्षेत्र में मंगलवार उस समय एक सांड का तांडव देखने को मिला जब एक किसान खेत में मटर की बुवाई करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान एक अवारा साड ने उसे हमला कर दिया। जिसे बगल में तालाब में डूब गया। आनन- फानन में लोगों ने बुजुर्ग किसान को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि 65 वर्षीय किसान बनवारी लाल बमनई गांव से भोपालपुर गांव आ रहा था, तभी गांव के किनारे स्थित तालाब के पास एक सांड ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह तालाब में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे किसान के परिजनों तथा ग्रामीणों ने उसे तालाब से बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

वहीं  किसान की मौत के बाद ग्रामीणों में भारी गुस्सा देखने को मिला। लोगों का आरोप है कि गौशाला खोलने का प्रशासन सिर्फ नाटक किया  है जब कि गौशाला कोई पर्याप्त साधन नहीं है जिसे जानवर आवारा घूमते है। आरोप है कि किसानों की खड़ी फसल को छुट्टा जानवर नुकसान करते है। प्रशासन से ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की उसके बावजूद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अधिकारी मामले में लीपापोती  कर जांच के बाद कार्रवाई की बात करते है।
 

Content Writer

Ramkesh