इटावा: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में 100 से अधिक हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 12:23 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश में इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोविड 19 की दूसरी लहर शुरू होने के साथ ही मेडिकल कर्मी बेहतरी से संक्रमितों का इलाज करने मे जुटे हुए है, लेकिन आकस्मिक ड्यूटी में लगे लगभग 100 से अधिक हेल्थ केयर वर्कर्स कोविड संक्रमित हो चुके हैं।

कुलपति राजकुमार ने कहा कि इनमें 12 फैकेल्टी मेम्बर, 22 रेजिडेन्ट डाक्टर्स, 68 नर्सिंग स्टाफ, 20 लैब टेक्निशियन तथा 11 वार्ड ब्वाय शामिल है। इसके अलावा प्रशासन में लगे कुछ अधिकारी व कर्मचारी भी संक्रमित हुए हैं। इस दौरान तीन स्टाफ की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है। जिसमें एक नर्सिंग स्टाफ की मृत्यु कोविड संक्रमण के कारण हो गई। इसके बाद भी यूनिवर्सिटी के बचे हुए असंक्रमित स्टाफ जी-जान से कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 340 कोविड संक्रमित मरीजों एवं अन्य मरीजों की सेवा में दिन-रात जुटे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में यूनिवर्सिटी के असंक्रमित बचे हुए हेल्थ केयर वर्कर्स, अधिकारी, कर्मचारी कोविड से संभावित संक्रमित होने के खतरे के बावजूद पूरी तत्परता एवं अनुशासन के साथ कोविड एवं नॉन कोविड मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। 

Content Writer

Umakant yadav