Etawah News: रेल यात्रियों का सामान चोरी करने वाले 4 शातिर चोर गिरफ्तार, GRP ने ढाई लाख के 8 मोबाइल फोन किए बरामद

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 02:42 PM (IST)

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ट्रेन में रेल यात्रियों को लूटने वाले 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से ढाई लाख रूपए मूल्य के 8 मोबाइल फोन बरामद किए है।

ढाई लाख कीमत के 8 मोबाइल सहित कीमती आभूषण बरामद
राजकीय रेलवे पुलिस के एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि थानाध्यक्ष थाना जीआरपी इटावा जंक्शन शैलेश निगम के नेतृत्व में गठित टीम ने 4 शातिर किस्म के लुटेरों को गिरफ्तार किया , जिनके कब्जे से ढाई लाख कीमत के 8 मोबाइल, कीमती आभूषण बरामद किए है। उन्होंने बताया कि दीपक उर्फ दीपू पुत्र लालजी दिवाकर निवासी स़डक बाजार मोहल्ला कुम्हरान थाना इकदिल इटावा,रवि प्रकाश पुत्र अजीत बाबू निवासी भूलपुर थाना इकदिल जनपद इटावा, अजय कुमार उर्फ छंगा पुत्र होती लाल निवासी नि0 ग्राम मुमियनखेडा थाना निधौली कला जनपद एटा और शिवा उर्फ शिवम पुत्र जयश्याम निवासी आशा आईटीआई के सामने 16 फुटा रोड जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 8 मोबाइल , 200 ग्राम वजनी आभूषण बरामद किया है। गिरफ्तार लुटेरे शिवा के खिलाफ 07,दीपक के खिलाफ 18, रवि के खिलाफ 04 और अजय के खिलाफ 03 अपराधिक मामले दर्ज हैं।

घटना को ऐसे देते थे अंजाम
पुलिस पूछताछ में लुटेरों ने स्वीकार किया है कि जब ट्रेनें धीमी होती हैं व रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर रुकती है तो हम चढ़ जाते हैं फिर चलती ट्रेनों में सो रहें यात्रियों का बैग, मोबाइल, सामान, पैसे, आभूषण को चोरी करनें के बाद जब ट्रेन धीमी होती है, तो उतर जाते हैं। जो सामान चोरी करते हैं उसे कम दामों में राह चलते व्यक्तियों को बेच देते हैं। बेचे हुए पैसे व आभूषणों से नशा व ऐशो आराम करते हैं, यह लोग ग्रुप बना कर घटना को अंजाम देते हैं।

Content Editor

Mamta Yadav