अपने गांव में आने के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहींः अखिलेश

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2016 - 11:58 AM (IST)

इटावा:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि सैफई हमारा गांव है। हमें यहां किसी से पूछ कर नही आना है और ना ही किसी की अनुमति लेनी होगी हमको सैफई आने के लिए। तमाम विरोधाभाष के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज सैफई मे पहुंचे। सैफई महोत्सव के शुभारंभ से लेकर अभी तक इस बात की चर्चा चलती हुई दिख रही थी कि मुख्यमंत्री कब यहां आएगे। अखिलेश यादव ने काठमांडू से चलकर दिल्ली जा रही बौद्धधर्म की साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई और कुछ दूर खुद भी साईकिल चलाई।

साल के आखिर दिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने गांव सैफई आ ही गए। सैफई महोत्सव मे आयोजित तिब्बती साईकिल यात्रियो के जत्थे से मास्टर चंदगीराम स्पोर्टस स्टेडियम मे मुलाकात करने के बाद उनको हरी झंडी दिखा कर के रवाना किया। पर्यावरणीय यात्रा के तौर पर नेपाल के काठमांडू से 18 नबंवर को शुरू हुई यह यात्रा उत्तर प्रदेश के बौद्ध परिपथ के सभी जिलो मे भ्रमण करके सैफई आई थी।