Etawah News: बाइक पर स्टंट कर वीडियो बनाना 6 युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने ऑनलाइन काटा चालान

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 08:23 AM (IST)

(अरवीन)Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बाइक सवार युवकों का स्टंट कर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। जिसमें कुछ युवक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने इस मामले में सख्त एक्शन लिया है।

PunjabKesari

स्टंटबाजी का वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने कर दी कार्रवाई
इटावा जिले में युवाओं के द्वारा स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में आधा दर्जन बाइकों का चालान काट दिया गया। दरअसल कई बाइक पर सवार युवक सड़क पर बाइक को हाई स्पीड में दौड़ा रहे थे और जमकर नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। एक बाइक पर 3 से 4 लोग सवार दिखाई दिए और जमकर उत्पात मचाते हुए दिखाई दिए। युवाओं के द्वारा बाइक पर स्टंट दिखाए जाने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई आनन-फानन में पुलिस ने 6 वाहन चालकों का ऑनलाइन चालान काट दिया और उसके बाद लोगों को हिदायत दी गई कि वह नियमों का उल्लंघन ना करें।

PunjabKesari

एसएसपी ने वाहन चलाने वाले लोगों से की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के संज्ञान में जब वायरल वीडियो आया और इस वीडियो में कुछ युवक स्टंट करते हुए दिखाई दिए तो उन्होंने इस मामले को लेकर एसएसपी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 6 बाइक का चालान कर दिया गया है, जिनके नंबर प्लेट दिखाई दे रहे थे। एसएसपी ने आगे कहा कि लगातार लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वह नियमों का उल्लंघन ना करें। क्योंकि उनके घर पर उनके परिवार के लोग उनका इंतजार कर रहे हैं। जीवन अनमोल है जीवन एक बार मिलता है। आगे एसएसपी ने कहा कि जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं और कुछ जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, जिससे यह निगरानी रखी जा रही है कि जो लोग बाइक पर स्टंट कर रील बनाते हैं और उसको वायरल करते हैं उनके खिलाफ तत्काल रूप से कार्रवाई की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static