Etawah News: जान जोखिम में डालकर सफर करते युवक का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई.....

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 01:26 PM (IST)

(अरवीन कुमार)Etawah News:  उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में जान जोखिम में डालकर ऑटो पर सफर करने का एक युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक ऑटो के पीछे खड़े होकर सफर करता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन उसके लिए यह सफर कितना महंगा हो सकता है, यह उसने नहीं सोचा होगा।

बकेवर भरथना मार्ग का बताया जा रहा है वीडियो
जिले में एक तरफ पुलिस सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है तो दूसरी तस्वीर सड़क सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाती हुई दिखाई दे रही है। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक जान जोखिम में डालकर ऑटो के पीछे खड़े होकर यात्रा करता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल वायरल वीडियो बकेवर-भरथना मार्ग का बताया जा रहा है, जिसमें ऑटो में जरूरत से ज्यादा चालक ने सवारी को बैठा लिया और उसके बाद ऑटो में बैठने की जगह युवक को नहीं मिली तो युवक ऑटो के पीछे खड़े होकर सफर करने लगा। जिसका एक शख्स ने वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चालक पर की कार्रवाई
बकेवर भरथना मार्ग पर जान जोखिम में डालकर ऑटो के पीछे खड़े होकर सफर करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इटावा के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा हरकत में आए और पूरे मामले की जांच ट्रैफिक पुलिस को दे दी। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। एसएसपी ने अपील की है कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और जरूरत से ज्यादा अपने वाहन में सवारी को ना बैठाएं और किसी भी शख्स की जिंदगी के साथ खिलवाड़ ना करें। 

Content Editor

Anil Kapoor