इटावा: पानी की टंकी पर चढ़ी पेशन नहीं मिलने से आहत वृद्ध महिला, बामुश्किल उतारा नीचे

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 10:43 AM (IST)

इटावा: इटावा के थाना क्षेत्र कोतवाली अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया, जब बीएसए कार्यालय के समीप बनी नगर पालिका की टंकी पर एक वृद्ध महिला चढ़ गई और टंकी से नीचे कूद कर अपनी जान देनें का प्रयास करने लगी। महिला को पानी की टंकी पर चढ़े देख टंकी के आसपास भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में नगर पालिका के कर्मचारियों को किसी के द्वारा सूचना दी गई। महिला के टंकी पर चढ़े होने की सूचना पर नगर पालिका के कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए और नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुच गए और महिला को पानी की टंकी से नींचे आने की गुहार लगाने लगे।

वृद्ध महिला इतने क्रोध में थी कि नगर पालिका के कर्मचारियों की एक न सुनी। जब नगर पालिका के कर्मचारियों की महिला ने बात न मानी तो किसी ने इस पूरे मामले की सूचना नया शहर चौकी प्रभारी को दी, सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर चौकी इंचार्ज पहुच गए और बृद्ध महिला को समझाने लगे, काफी देर समझाने के बाद महिला को नया शहर चौकी प्रभारी ने टंकी से नीचे उतारा तब जाकर कहीं पुलिस व नगर पालिका के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।                                     

Content Writer

Tamanna Bhardwaj