इटावा सफारी पार्क के भालू भोलू की मौत, तपेदिक और लिवर की बीमारी से था पीड़ित

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 02:15 PM (IST)

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क (शेर सफारी) के एक उम्रदराज भालू भोलू का उपचार के दौरान निधन हो गया। तेरह वर्षीय भालू टीबी (तपेदिक) और लिवर की समस्या से पीड़ित था। यह नर भालू 6 मार्च 2017 को भगवान बिरसा मुंडा बायोलॉजिकल पार्क रांची झारखंड से नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ लाया गया था। वहां से तीन अप्रैल 2017 को इटावा सफारी पार्क लाया गया। यहां आने के बाद भालू क्रोनिक हेपेटाइटिस एवं टीबी से ग्रसित पाया गया था।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे को रोकने वाली याचिका हुई खारिज, मुस्लिम पक्ष को लगा बड़ा झटका

हेपेटाइटिस, टीबी तथा लिवर की बीमारी से ग्रसित था भालू
सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि इटावा शेर सफारी में नर भालू भोलू को जब 2017 में रांची से यहां लाया गया तो वह बीमार लग रहा था। मई 2017 में उसका परीक्षण किया गया। जांच में भालू टीबी से ग्रसित पाया गया, साथ ही उसके लिवर में भी परेशानी थी। वह गंभीर हेपेटाइटिस, टीबी तथा लिवर की बीमारी से ग्रसित था और सफारी के डॉक्टर निरंतर उसका इलाज कर रहे थे।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः इश्क का खौफनाक अंत: गर्लफ्रेंड के सामने ही सिरफिरे प्रेमी ने खुद को मारी गोली, प्रेमी की मौत, बाल-बाल बची प्रेमिका

28 सितंबर को हुआ भोलू का निधन
भंडारी ने बताया कि 27 सितंबर 2023 को भोलू भालू के पीछे के पैरों में पूरी तरह पैरालिसिस (लकवा) के लक्षण पाए गये। भालू का तुरंत इलाज शुरू किया गया लेकिन इलाज के बाद भी वह चलने फिरने में पूरी तरह से असमर्थ हो गया। उसे तत्काल हर संभव चिकित्सा उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को सुबह भालू के आगे के हिस्से और पैरों में भी पैरालिसिस के लक्षण दिखे और 28 सितंबर, बृहस्पतिवार की दोपहर उसका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static