इटावा: अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट को योगी सरकार ने दी हरी झंडी

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 03:50 PM (IST)

इटावा: पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट कही जाने वाली लायन सफारी को योगी सरकार ने हरी झंडी दे दी है। पर्यटकों का इंतजार खत्म करते हुए जनपद में स्थित लायन सफारी का उद्घाटन प्रदेश सरकार के वन मंत्री दारा सिंह 24 नवम्बर को इटावा पहुंचकर करेंगे।

PunjabKesari
सफारी के डायरेक्टर डॉ. वीके सिंह ने बताया कि 24 नवंबर को वन मंत्री दारा सिंह के द्वारा सफारी का उद्घाटन किया जाना है। सफारी में दर्शकों को अभी शेर देखने को नहीं मिलेंगे बाकि डियर बियर और एन्टीलूप सफारी में पर्यटक घूमकर देख सकेंगे।

PunjabKesari
वर्तमान में 65 काले हिरण, 42 हिरण, 14 सांभर और तीन भालू मौजूद हैं। सफारी में 7डी पिक्चर हाल भी बना है जिसमें दर्शकों को 4डी स्क्रीन पर सफारी से सम्बंधित पिक्चर दिखाई जाएगी। उद्घाटन के लिए सफारी पूरी तरीके से तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static