यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025: तय समय से पहले कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, जानिए छात्रों को कब तक मिलेगा रिजल्ट?
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 10:48 AM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य अब समाप्त हो गया है। यूपी बोर्ड ने तय समय से 3 दिन पहले ही मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है। 19 मार्च से शुरू हुए इस कार्य में प्रदेश के 75 जिलों में स्थित 261 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों की जांच की गई। जबकि मूल्यांकन 5 अप्रैल तक पूरा किया जाना था, यूपी बोर्ड ने इसे 2 अप्रैल को ही पूरा कर लिया
1 लाख 41 हजार से ज्यादा परीक्षकों की नियुक्ति
मिली जानकारी के मुताबिक, कॉपी मूल्यांकन के लिए यूपी बोर्ड ने 1 लाख 41 हजार 510 परीक्षकों की नियुक्ति की थी। इस काम को कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया गया था। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने इस प्रक्रिया के संपन्न होने की जानकारी दी और कहा कि इस बार हाई स्कूल की 1 करोड़ 74 लाख 68 हजार 241 कॉपियों और इंटरमीडिएट की 1 करोड़ 26 लाख 79 हजार 995 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है।
जल्द घोषित हो सकता है 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
अब जब मूल्यांकन पूरा हो चुका है, तो यूपी बोर्ड रिजल्ट तैयार करेगा। उम्मीद की जा रही है कि यूपी बोर्ड 20 अप्रैल के आसपास 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है।
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 5438597 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इन परीक्षाओं में 2740151 छात्र हाई स्कूल और 2698446 छात्र इंटरमीडिएट में शामिल हुए थे। पूरे परीक्षा के दौरान 2.91 लाख से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई और नकल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
नकल और अराजकता पर कड़ी नजर
परीक्षाओं के दौरान नकल माफिया और अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। संदिग्ध गतिविधियों वाले परीक्षा केंद्रों को नोटिस जारी किए गए और 19 जिलों के 24 परीक्षा केंद्रों पर मानक संचालन प्रक्रिया का उल्लंघन पाया गया, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा, 5 जिलों के 5 परीक्षा केंद्रों पर संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं, जबकि 17 जिलों के 20 परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे बंद होने पर तुरंत कार्रवाई की गई।
नकल और मुन्ना भाइयों की गिरफ्तारी
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 30 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। इसके अलावा, 49 मुन्ना भाई यानी छद्म परीक्षार्थी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किए गए। परीक्षा केंद्र के बाहर उत्तर पुस्तिका लिखे जाने की दो घटनाओं पर भी कार्रवाई की गई।
पहली बार भगवती सिंह की अगुवाई में हुई बोर्ड परीक्षा
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की अध्यक्षता भगवती सिंह ने की थी, जो पहली बार बोर्ड परीक्षा का आयोजन कर रहे थे। उनकी अगुवाई में परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए कई कदम उठाए गए थे। अब, जब मूल्यांकन पूरा हो चुका है, तो बोर्ड जल्द ही परिणाम तैयार करेगा और छात्रों को उनके मेहनत का फल मिलेगा।