EVM बोले तो ‘एवरी वोट फॉर मोदी’: सिद्धार्थनाथ

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 03:58 PM (IST)

इलाहाबादः इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की प्रामणिकता को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केन्द्र और राज्य सरकारें भले ही विपक्षी दलों के निशाने पर रही हों मगर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इवीएम की नई व्याख्या रच दी। उन्होंने कहा कि एव्हरी वोट फॉर मोदी।  

सिंह ने मीडिया सेन्टर में संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव में फिर से विजय हासिल होगी। उन्होंने कहा कि इवीएम को लेकर विपक्षी दल हमेशा से परेशान होते रहते हैं और रहना भी चाहिए। उन्होने इवीएम की नई परिभाषा गढ़ते हुए कहा कि इसका अर्थ कुछ और नहीं बल्कि एव्हरी वोट फॉर मोदी होता है।  

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने वर्ष 2014 में जिस तरह कमल खिलाया था उससे भी अधिक मतों से फूलपुर और गोरखपुर में 11 फरवरी को होने वाले उपचुनाव में एव्हरी वोट फॉर मोदी के सुशासन और विकास को देखते मतदान कर कमल का फूल खिलायेंगे।  उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे जितना भी चिल्लाए उससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इवीएम का मतलब एव्हरी वोट फॉर मोदी है।