लोकसभा चुनाव 2019: सबने किया जीत का दावा, EVM सुनाएगी 23 को फैसला

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 10:17 AM (IST)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव का 7वां और अंतिम चरण सम्पन्न होने के बाद टेलीविजन चैनलों में एक्जिट पोल की बाढ़ आ गई है, वहीं उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ चुनावी रण क्षेत्र में डटी भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस और समाजवादी पार्टी(SP)-बहुजन समाज पार्टी (BSP) गठबंधन अपनी अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं।

एग्जिट पोल में भाजपा को प्रदेश में 18 से 20,गठबंधन को 55 और कांग्रेस को 2 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य की 80 सीटों पर 74 में जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रति जनता में अपार विश्वास और कार्यकर्ताओं के अपार परिश्रम से यह सुनिश्चित हो गया है कि भाजपा उ्रत्तर प्रदेश मेंं 74 से अधिक सीटों पर विजयी होगी। उन्होंने कहा कि 23 मई को मतगणना के परिणामों के आने के बाद देश में एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनेगी। उधर कांग्रेस का दावा है कि अन्तिम चरण के मतदान में मिले रूझानों में स्पष्ट हो गया है कि मतदाताओं ने कांग्रेस को अपार समर्थन दिया है जिससे यह साफ हो गया है कि देश की जनता बदलाव चाहती है और जनविरोधी बीजेपी की मोदी सरकार को हटाने का मन बना चुकी है।

सातवें चरण की इन 13 लोकसभा सीटों में कांग्रेस के 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मिले रूझानों के आधार पर हमें पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी अंतिम चरण की 7 से ज्यादा लेाकसभा सीटों पर जनता जनार्दन का आर्शीवाद पाकर जीत दर्ज करेगी। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रत्याशियेां के समर्थन में जनसभाएं कर जनता का आर्शीवाद मांगा जिसमें जनता का अपार स्नेह भारी जनसमर्थन के रूप में दिखा।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 4 दिनों के बाद ही देश को नया प्रधानमंत्री और नई सरकार मिलने जा रही है। लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदान में मतदाताओं ने गठबंधन को भरपूर समर्थन देने के साथ ही भाजपा सरकार को अलविदा कह दिया है। सत्ता दल द्वारा सरकारी तंत्र के दुरूपयोग के बावजूद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और झूठ तथा नफरत की राजनीति के खिलाफ अपनी भावनाओं का स्पष्ट इज़हार किया। यादव ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने बुनियादी मुद्दों को तरजीह ना देकर आरोप प्रत्यारोप और समाज को बांटनेवाली राजनीति को अपनाया। प्रदेश के किसानों, नौजवानों, अल्पसंख्यकों में सत्तारूढ़ दल के प्रति गहरा आक्रोश था। यह आक्रोश मतदान के सभी चरणों में दिखाई दिया। गठबंधन के प्रति मतदाताओं में उत्साह चरम पर रहा।

Anil Kapoor