हर जगह महाशिवरात्रि की धूम, शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र आदि चढ़ाने का दौर जारी

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 03:51 PM (IST)

लखनऊः आज पूरा देश महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। भगवान भोलेनाथ को जल, बेलपत्र, फल आदि चढ़ाने और उनके दर्शनों के लिए सुबह से ही भक्त मंदिरों के बाहर खड़े हुए हैं। वैसे तो शिवरात्री हर महीने आती है, लेकिन महाशिवरात्री साल में केवल एक बार आती है। इस दिन का महत्व ज्यादा इसलिए भी है क्योंकि कहा जाता है कि आज के ही दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था।

शिवभक्त इस दिन व्रत रखकर अपने आराध्य की पूजा करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। देशभर में आज बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। भगवान शिव के भक्त सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर शिवलिंग पर जल, दूध, शहद, बेलपत्र, धतूरा, भाग, बेर आदि चढ़ाए जा रहे हैं।

देशभर के शिवालय 'बम-बम भोले' और 'हर हर महादेव' के नारों से गूंज रहे हैं। खासतौर पर काशी में भक्तों का रेला उमड़ पड़ा है और भक्त घंटों पंक्तियों में खड़े होकर भगवान शिव के दर्शन कर रहे हैं।

Tamanna Bhardwaj