पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप को आपत्तिजनक पोस्ट मामले में HC से मिली राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 10:44 AM (IST)

प्रयागराजः  उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को लगातार घेरे में लेने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह की सोशल मीडिया पर कथित रूप से सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर नौ अगस्त तक रोक लगा दी है। इस संबंध में राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब देने को कहा है।

बता दें कि सिंह पर कानपुर के कल्याणपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 505 और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। उन पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है। न्यायमूर्ति प्रीतिकर दिवाकर तथा न्यायमूर्ति समित गोपाल की खंडपीठ ने सिंह की याचिका पर आदेश सुनाया और याची को विवेचना मे सहयोग करने का आदेश दिया है। साथ ही अदालत ने सरकार को छूट दी है कि यदि याची विवेचना मे सहयोग नहीं करता तो वह अंतरिम आदेश को चुनौती दे सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static