जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, शिकंजा कसने की तैयारी में CBI

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 02:37 PM (IST)

हमीरपुरः हमीरपुर में अवैध खनन घोटाले की परतें लगातार खुलती जा रही हैं। इस मामले में सपा सरकार में खनिज मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनपर आरोप है कि उनके कार्यकाल में सबसे ज्यादा मोरंग खनन के पट्टे हुए थे। ऐसे में सीबीआई की टीम जेल में बंद गायत्री प्रसाद प्रजापति पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। सीबीआई गायत्री प्रजापति से पूछताछ करेगी।

पिछले तीन दिनों में सीबीआई ने खनिज विभाग में तो छापेमारी की। साथ ही डीएम और एडीएम से पूछताछ भी की। बुधवार को दोपहर बाद सपा एमएलसी रमेश मिश्रा अपने भाई दिनेश मिश्रा के साथ सीबीआई कैम्प में पेश हुए। सीबीआई ने उनसे लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की। रमेश मिश्रा सपा शासन में बड़े खनन व्यापारी थे जिनके नाम आईएएस बी चन्द्रकला ने सबसे ज्यादा मोरंग खनन के लिए पट्टे किये थे।

वहीं सपा सरकार में हुए 63 पट्टो में 49 पट्टे गायत्री के पद पर रहने के दौरान हुए। याचिकाकर्ता विजय द्विवेदी की मानें तो अवैध खनन गायत्री प्रजापति और अन्य सफेदपाशों के इशारे पर डीएम के माध्यम से हुआ। सीबीआई के इस रूख से गायत्री प्रजापति की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।






 

Tamanna Bhardwaj