LokSabha Elections 2019: तीसरे चरण में भरे गए नामांकन पत्रों की जांच, 75 पर्चे निरस्त

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 10:26 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच की गई और विभिन्न कारणों से 75 नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने जानकारी देते हुए बताया कि तीसरे चरण में नामांकन पत्रों की जांच के बाद मुरादाबाद और बरेली में 10-10 नामांकन, आंवला (बरेली) में 9 रामपुर, फिरोजाबाद और बदायूं में 16-16, मैनपुरी, एटा (कासगंज) और पीलीभीत सीट पर 2-2 जबकि सम्भल सीट पर एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए। जबकि 132 प्रत्याशियों के पर्चे सही पाए गए।

उल्लेखनीय है कि, इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को राज्य की 10 लोकसभा सीटों मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली पीलीभीत पर मतदान होना है। इसके बाद 23 मई को नतीजे आएंगे।
 

Deepika Rajput