अब न कोई जुगाड़, न ही कोई सिफारिश आएगी काम, हर महीने होगी थानेदारों की परीक्षा

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 02:58 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में हर महीने थानेदारों की परीक्षा होगी। अब न कोई जुगाड़ और न ही कोई सिफारिश काम आएगी।

उत्तर प्रदेश पुलिस प्रदेश के सभी थानों के कार्यो का पर्यवेक्षीय मापदंडों व नागरिक प्रतिक्रिया के तहत मूल्याकंन किया जाएगा। इसके लिए सभी थानेदारों को अपने एंड्रायड फोन में गूगल प्ले स्टोर से यूपी पुलिस पीएमएस एप डाऊनलोड करना होगा। इस पर कानून व्यवस्था, अपराधियों की धरपकड़, कार्रवाई, थाना परिसर का रख रखाव, नागरिक प्रतिक्रिया, सामुदायिक बैठक, मूलभूत सुविधाओं की स्थिति, मेस, रिका‌र्ड्स, वाहन, सीसी कैमरे जैसे 18 मुद्दों पर हर माह रेटिंग की जाएगी।

थानेदार स्वयं अपनी रेटिंग करेंगे। सभी बिंदुओं पर अंक निर्धारित किए गए हैं। पूर्णाक 100 अंक का होगा। इसमें 40 अंक प्राप्त करने पर थानेदारी जाएगी। वहीं सर्वाधिक अंक पर बड़े थानों का प्रभार भी मिलेगा।

 

Tamanna Bhardwaj