कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर मुस्लिमों ने पेश की भाईचारे की मिसाल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 10:03 AM (IST)

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ियों पर पुष्प की वर्षा कर मुस्लिमों ने भाईचारा की एक नई नजीर पेश की है।

प्रयागराज और गोरखपुर को जोड़ने वाली गंगा पर बना शास्त्री पुल पर एकत्रित मुस्लिम युवा और बुजुर्गों ने आपसी भाईचारा कायम रखने की एक नई इबारत पेश की। कांवड़ लेकर द्वादश ज्योर्तिलिंग में से एक काशी विश्वनाथ जा रहे कांवड़ियों पर युवा मुस्लिम ने गुलाब के फूल की वर्षा कर उनका स्वागत किया। वहीं बुजुर्ग नमाजियों ने उनमें फल वितरित कर उनके मंगल यात्रा की कामना की।

राष्ट्रीय कांग्रेस के महानगर सचिव हसीब अहमद ने कहा कि सांझी संस्कृति वाला शहर प्रयागराज वर्षों से गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता रहा है। गंगा और यमुना की दो ओर से आई अद्दश्य सरस्वती के उद्गम धाराओं और एक तीनों की सम्मिलित धारा से ही त्रिवेणी हो जाती है।

प्रयागराज या इलाहाबाद वह स्थल है, जहां सभी मजहब के लोग कुंभ और माघ में आते हैं। कुछ तो इसके जल को आचमन भी करते हैं। कुछ लोग हिन्दू-मुस्लिम भाई चारे में जहर घोलने का काम करने का प्रयास करते रहे हैं, लेकिन वो अपने मनसूबों में कभी सफल नहीं होंगे।

Deepika Rajput