आबकारी विभाग का छापाः भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2017 - 10:21 AM (IST)

बांदाः बांदा जिले में आबकारी विभाग की टीम ने एक गेस्ट हाउस में छापेमारी की और वहां से भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान बरामद किया। वहीं सूचना मिलने पर गेस्ट हाउस मालिक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बबेरू रोड स्थित उर्मिला गेस्ट हाउस का है। जहां आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि यहां पर भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान रखा हुआ है। उसी सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और वहां से हजारों लीटर नकली शराब बरामद की। इसके आलावा लगभग 10 हजार खाली बोतल, 50 हजार बोतलों के ढक्कन व हजारो रैपर और होलोग्राम बरामद किए हैं।

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह सामान ही लगभग डेढ़ लाख का है। साथ ही अगर इससे शराब तैयार की जाती, तो उसकी कीमत करोड़ों में होती। फिलहाल आबकारी विभाग की टीम ने जखीरे को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही गेस्ट हाउस को भी सील कर दिया है। वहीं, आरोपी गेस्ट हाउस मालिक की भी तलाश कर रही है।

UP News की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-