यूपी में बदल गए आबकारी नियम, पियक्कड़ों पर लगेगी लगाम

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 09:30 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो गई है। यह नीति शराब के नशे में धुत्त रहने वाले लोगों पर लगाम कसने के लिए लागू की गई है।

नई नीति के तहत शराब की दुकानों और शराब की बोतलों में बड़े बदलाव दिखाई देंगे। साथ ही शराब की दुकानों के खुलने के समय में भी बदलाव किया गया है। रविवार से शराब की दुकानें दोपहर 12 बजे से खुलेंगी और रात 10 बजे बंद हो जाएंगी। इससे पहले अब तक ये दुकानें सुबह 10 से रात 11 बजे तक खुलती थीं।

इसके अलावा अवैध शराब की रोकथाम के लिए शराब की बोतलों पर अब होलोग्राम के बजाय बारकोड मार्क होगा। नियम तोड़ने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Punjab Kesari