माघ मेले में राम मंदिर मॉडल की लगाई गई प्रदर्शनी, लोग जमकर कर रहे तारीफ

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 12:03 PM (IST)

प्रयागराजः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश की निगाहें 20 जनवरी और 21 जनवरी को वीएचपी के मार्ग दर्शक मंडल की बैठक और विराट संत सम्मेलन में उपस्थित साधु संतों के फैसले पर टिकी हुई है। इसी कड़ी में मेला क्षेत्र में वीएचपी कार्यालय के बगल एक भव्य राम मंदिर का मॉडल बनाया गया है, जो इन दिनों श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। प्रस्तावित राम मंदिर के मॉडल को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

श्रद्धलुओं का कहना है कि जिस तरह इस मॉडल को सजाया गया है। इसी तरह ही राम मंदिर का निर्माण हो। माघ मेले में जिस भी श्रद्धालु को पता चल रहा है कि राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई है वह श्रद्धालु मंदिर के प्रस्तावित मॉडल को देखने के लिए आ रहा है कोई सेल्फी ले रहा है तो कोई प्रस्तावित मॉडल की तस्वीर खींच रहा है। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं कहना है कि प्रस्तावित मॉडल के तर्ज पर ही राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द शुरू हो क्योंकि कई सालों से वह सभी इंतजार में है कि आखिर कब राम मंदिर का भव्य मंदिर बनेगा।

हालांकि 2 दिन तक चलने वाली विश्व हिंदू परिषद की बैठक में साधु संत तय करेंगे कि राम मंदिर राम नवमी के दिन बने या फिर अक्षय तृतीया के दिन, लेकिन अधिकतर संतों की यही राय है कि राम मंदिर का निर्माण रामनवमी के दिन से ही शुरू हो। जिस जगह राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल रखा गया है। वहां बकायदा एक पुजारी को भी रखा गया है जो भी मंदिर को देखने के लिए श्रद्धालु वहां आ रहा है उसको बकायदा प्रसाद भी दिया जा रहा है।

मेले में राम मंदिर का जो मॉडल रखा गया है उसके अनुसार मंदिर की लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई 268.5 फीट 140 फीट और 128 फीट है ।मंदिर में 212 स्तंभ और प्रत्येक स्तंभ में 16 मूर्तियां होगी। पहली मंजिल में 106 स्तंभ व उचाई 16.5 फीट, दूसरी मंजिल में भी 106 स्तंभ और ऊंचाई 14.5 फीट होगी।


 

Tamanna Bhardwaj