साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश, झूठी सूचना देकर देते थे लूट की वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 06:31 PM (IST)

नोएडाः यहां थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में हुई लाखों रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने आज पांच लोगों को गिरफ्तार करके इस मामले का खुलासा करने का दावा किया है। नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गेश मिश्रा नामक एक व्यक्ति ने पुलिस को 5 अप्रैल को सूचना दी थी कि सेक्टर-18 स्थित आईसीआईसीआई बैंक से वह आठ लाख रूपए निकालकर जा रहा था तभी बदमाशों ने उससे पैसे लूट लिए।

एसपी ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस को दुर्गेश मिश्रा की गतिविधियों पर शक हुआ। वह इस मामले की थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराने नहीं आया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि यह एक साइबर ठगों का गिरोह है। गिरोह के सदस्य बैंक से पैसा निकालने के बाद लूट की झूठी सूचना देते थे। सिंह ने बताया कि आज थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर इस मामले में दुर्गेश मिश्रा, विपिन, दिलीप, सुमित और राहुल को गिरफ्तार कर लिया। 
 

Punjab Kesari