अवैध पटाखा भंडार में विस्फोट, भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 10:21 AM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में अवैध आतिशबाजी भंडारण व निर्माण में जबरदस्त विस्फोट हो गया। जिसमें एक युवक की मौत व आधा दर्जन लोग घायल हो गए।  वहीं जबरदस्त विस्फोट से एक दो मंजिला मकान भरभराकर गिर पड़ा और आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। 

बता दें कि मामला सुरीर थाने के सुरीर कस्बे का है। जहां एक ग्रामीण के नाम से आतिशबाजी भंडारण व निर्माण का लाइसेंस था, पर कई वर्ष पूर्व इसकी मौत के बाद भी उसी लाइसेंस को आधार बना कर परिजन आतिशबाजी निर्माण व भंडारण करते रहे। शुक्रवार की मध्य रात्रि किसी वजह से अवैध रूप से भरी आतिशबाजी में अचानक आग लग गयी। तेज धमाके होने लगे। आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। आनन फानन में बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए।

सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। जिस मकान में विस्फोट हुआ वह दो मंजिला मकान धराशायी हो गया। आसपास के भी कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। कई लोग मलबे में दब गए। जैसे तैसे मलबे में दबे लोगों को निकाला गया। सूचना पर एसएसपी,एसडीएम व सीओ ने घटनास्थल का जायजा लिया।  

Moulshree Tripathi