इलेक्शन कमीशन का बड़ा फैसला, U P विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन की तारीख बढ़ाई

punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 06:28 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सरगर्मियां बढ़ी है तो वहीं एमएलसी के लिए इलेक्शन कमीशन ने राजनीतिक दलों के विधानसभा चुनाव में व्यस्त होने के कारण नामांकन की तारीख को बढ़ा दिया है। विभाग के मुताबिक नामांकन की तारीख 15 मार्च तय की गई है। 9 अप्रैल को मतदान होगा तो वही परिणाम की घोषणा 12 अप्रैल की जएगी।

बता दें कि इसके पहले इलेक्शन कमीशन ने प्रदेश में  36 विधान परिषद सीटों पर चुनाव के लिए दो चरणों में 3 और 7 मार्च की तारीख घोषित किया था। इसके लिए नामांकन 6 फरवरी तय की थी। वहीं अब नई तारीख की घोषणा की है।

गौरतलब है कि यूपी विधान परिषद सीटों के 36 सदस्यों का कार्यकाल 7 मार्च को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग ने बताया मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र में दो सीटें हैं, जिसके लिए अलग-अलग चुनाव होंगे। पहले चरण में 29 और दूसरे चरण में छह निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान होगा। मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के लिए पहले चरण में मतदान होगा, जिसमें दो सदस्य हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में जनता सीधे मतदान नहीं करती है। एमएलसी चुनाव में  ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और नगर निकायों के पार्षद मतदान करते हैं। एमएलसी कार्यकाल 6 साल का होता है।  

Content Writer

Ramkesh