''दूर तक लपटें दिखी रही थीं, करीब 500 टेंट जलकर हुए खाक...'', चश्मदीद ने बताई महाकुंभ में अनहोनी की पूरी कहानी

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 06:46 PM (IST)

प्रयागराज : प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई। आग शास्त्री ब्रिज के सेक्टर 19 में लगी, जहां दर्जनों कैंप जलकर खाक हो गए हैं। कड़ी भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। दमकल वाहनों और एनडीआरएफ की टीमों ने ऊंची उठती आग की लपटों पर बमुश्किस काबू पाया। मीडिया से बातचीत में एक चश्मदीद ने बताया कि लगभग 500 टेंट जलकर खाक हो गए हैं। वहीं कुछ अन्य लोगों का कहना है कि इस घटना में 250 टेंट जले हैं।

15 मिनट में पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम, कोई हताहत नहीं!
हालांकि अग्निशमन विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। 15 मिनट में फायरफाइटर्स की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। आग पर काबू पाने के लिए पानी की जगह बालू का इस्तेमाल किया गया। 

मेला क्षेत्र में लगी आग पर एडीजी भानु भास्कर ने कहा, "महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो-तीन सिलेंडर फटने से कैंप्स में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। सभी लोग सुरक्षित हैं और कोई हताहत नहीं हुआ है। मामले की जांच की जाएगी।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static