Viral News: थूक लगाकर फेस मसाज, सैलून वाले की घिनौनी हरकत का Video हो रहा है Viral
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 07:57 PM (IST)
Viral News: रोटी या खाने में थूकने वाली खबर के बाद अब थूक मसाज भी सामने आ गया है।दरअसल कन्नौज जिले के थाना तालग्राम इलाके में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद सब हैरान है।
थूक से किया फेस मसाज
यह घटना कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां टीला मोहल्ला निवासी यूसुफ नाम के नाई की सैलून की दुकान छिबरामऊ मार्ग पर है। यूसुफ का एक वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जिले भर में हड़कंप मच गया। यूसुफ अपनी दुकान पर एक ग्राहक की मसाज कर रहा है और जब ग्राहक की आंख बंद है तभी यूसुफ ग्राहक की बंद आखों का फायदा उठाकर थूक से मसाज कर रहा है। ऐसे उसने एक बार नही बल्कि दो बार किया और बड़े ही आराम से वीडियो भी बनाया और फिर वीडियो को सोसल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
यूसुफ की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो आरोपी यूसुफ ने खुद जारी किया है। यूसुफ की इस गंदी हरकत के बाद पूरे इलाके में रोष का माहौल व्याप्त है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर युसूफ की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। वीडियो वायरल होने के बाद से ही यूसुफ और उसका परिवार फरार है। डर और दहशत के चलते इलाके के सभी सैलून दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए हैं।