पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलताः अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भाडाफोड़

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 12:10 PM (IST)

हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री व अवैध हथियार बनाते हुए 2 लोगों को भी हिरासत में लिया है।

दरअसल मामला सिकंदराराऊ क्षेत्र के खेड़िया रेलवे क्रासिंग के पास का है। जहां पर पुलिस को एक मुखबिर की सूचना मिली। जिस सूचना के आधार पर कोतवाली सिकंदराराऊ पुलिस ने संज्ञान लेते हुए छापामार कार्रवाई की। पुलिस को एक घर में 2 लोग अवैध हथियार बनाते हुए मिले। जिनके पास से अवैध हथियार का जखीरा पकड़ा गया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी रायफल, 6 तमंचा, एक देसी रिवाल्वर, एक देसी पिस्टल, 2 अधबने तमंचा, 3 नाल, ड्रिल मशीन, कारतूस के अलावा तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है और इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस कप्तान सुशील चन्द्रभान ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर अपराधियों को पकड़ने का अभियान चल रहा है। इसके साथ ही कहा कि पकड़े गए लोगों ने पुलिस को अपने नाम सहाब सिंह व इसका पुत्र जयसिंह निवासी नई बस्ती सिकन्द्राराऊ बताया हैं।